टिकारी संवाददाता: खनन विभाग की टीम ने पंचानपुर थाना क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर खान निरीक्षक प्रखर प्रज्ञा के आवेदन पर लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। प्रखर प्रज्ञा ने अपने शिकायत में कहा है कि खनन विभाग की टीम पंचानपुर थाना की पुलिस के साथ कुसाप ग्राम के समीप से एक बालू लदे ट्रैक्टर को चालक सहित हिरासत में लिया है।
जिसके बाद बाइक सवार दो लोग वाहन छुड़ाने का प्रयास करने लगे। पुलिस की सख्ती के बाद दोनो युवक बाइक सहित भाग निकले। गिरफ्तार चालक पंचानपुर थाना क्षेत्र के मतई ग्राम निवासी सत्येन्द्र कुमार से जब दोनो युवकों के बारे में पूछताछ की तो उसकी पहचान कुसाप ग्राम निवासी प्रमोद शर्मा व शहवाजपुर ग्राम निवासी धीरज कुमार के रूप में बताई गई। चालक के अनुसार दोनो युवक बालू की अवैध खनन और बिक्री करते है। मामले को लेकर पंचानपुर थाना में सुसंगत धारा के तहत कांड दर्ज किया गया है।