✍️देवब्रत मंडल

बोधगया: 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा बोधगया में आयोजित 13वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत कई देशभक्ति पूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।शिविर का संचालन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सुधीर पारकर के निर्देशन में हुआ, जबकि सभी गतिविधियों की निगरानी एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान द्वारा की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत निगमा मॉनेस्ट्री, बोधगया में निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं:
तिरंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस परेड एवं ध्वजारोहण, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ‘तिरंगे के साथ सेल्फी’ कार्यक्रम हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया। एनसीसी अधिकारियों ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।