मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने यात्री का छूटा ट्रॉली बैग सुरक्षित लौटाया

On: Saturday, August 16, 2025 3:11 PM

गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गया जंक्शन पर अपनी ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए ऑपरेशन “अमानत” के तहत एक यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग उसके मालिक को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यात्री उज्ज्वल कुमार का ट्रॉली बैग ट्रेन संख्या 12816 से यात्रा के दौरान स्टेशन पर छूट गया था। आरपीएफ स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए बैग को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।

बाद में उज्ज्वल कुमार के आरपीएफ पोस्ट, गया पर पहुंचने के बाद सत्यापन और आवश्यक कागजात की जांच के उपरांत उन्हें उनका ट्रॉली बैग सौंप दिया गया। बैग में कपड़े, दस्तावेज़ और अन्य निजी सामान मौजूद थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,000 रुपये बताई गई है।

ट्रॉली बैग वापस पाकर यात्री उज्ज्वल कुमार ने आरपीएफ पोस्ट, गया के अधिकारियों और जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आरपीएफ की ईमानदारी और यात्रियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे में यात्रा के दौरान छूटे हुए यात्रियों के सामान को सुरक्षित ढंग से उनके मालिकों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। यह पहल यात्रियों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |