
गया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग पर बदरा और मनसा के बीच स्थित धान के खेत में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत के किनारे पानी भरे हिस्से में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे पहले ही खेत में फेंक दिया गया था। पानी भरे होने के कारण शव से तेज बदबू आ रही थी।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।