फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखरी पंचायत अंतर्गत ढुब्बा गांव के समीप शुक्रवार को एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान फुलौड़ी यादव, ग्राम गनीपिपरा निवासी, के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के सिर में गहरा जख्म है और गले पर काले धब्बे के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि उनकी लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या की गई है। मृतक गुरुवार देर शाम घर से निकले थे और रातभर वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के परिजनों ने सीधी तौर पर हत्या का आरोप लगाया है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अंतिम रिपोर्ट पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल, घटना को लेकर गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।






