मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

एसएन सिन्हा कॉलेज में बीए सत्र 2025-29 के लिए 1728 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

On: Monday, April 21, 2025 4:28 PM

आवेदन 24 अप्रैल से 2 मई तक, इच्छुक छात्र जल्द करें आवेदन

टिकारी संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा सत्र 2025-29 के लिए बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में एसएन सिन्हा कॉलेज, टिकारी ने भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय पासवान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.magadhuniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कॉलेज में बीए और बीएससी (CBCS प्रणाली) के अंतर्गत कुल 1728 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इनमें कला संकाय के लिए 960 और विज्ञान संकाय के लिए 768 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रत्येक विषय और संकाय के अनुसार सीटें आवंटित की गई हैं, जिन पर योग्य अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं।

नामांकन प्रभारी प्रो. रत्नेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, जो 2 मई तक चलेगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।

कॉलेज प्रशासन ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है, ताकि अंतिम तिथि के नजदीक होने वाली संभावित तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रारंभ: 24 अप्रैल 2025
  • अंतिम तिथि: 2 मई 2025

वेबसाइट: www.magadhuniversity.ac.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |