मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित टोला में विशेष शिविर को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, 22 विभागों की योजनाएं होंगी शामिल

On: Wednesday, April 16, 2025 3:32 PM

गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित टोला में 19 अप्रैल से आयोजित होने वाले विशेष शिविर की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा ने किया। बीडीओ डॉ. शर्मा ने बताया कि यह विशेष शिविर 19 अप्रैल से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा। शिविर का आयोजन पंचायतवार चिन्हित अनुसूचित टोला क्षेत्रों में किया जाएगा। इस दौरान 22 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत पूर्व में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा एवं संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और दस्तावेज वितरित किए जाएंगे।

शिविर में राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, लक्ष्मीबाई पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आधार कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों का वितरण किया जाएगा। वहीं, जो लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उनके आवेदन भी शिविर के दौरान स्वीकार किए जाएंगे और उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। बीडीओ ने आमजन से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी बिचौलिए का सहारा न लें और न ही किसी प्रकार के बहकावे में आएं। उन्होंने बताया कि यह शिविर पारदर्शी और लाभार्थी केंद्रित प्रक्रिया के तहत संचालित किया जाएगा। बैठक में बीपीआरओ स्मिता वर्मा, मनरेगा पीओ, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |