
टिकारी संवाददाता: बैशाख महीने प्रथम दिन सोमवार को हुई बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से क्षेत्र में रबी फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो उपजा हुआ फसल ओलावृष्टि में बर्वाद हो गया। क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश के कारण खेत मे कटा गेंहू का फसल और हरी सब्जियों का पौधा डूब या क्षतिग्रस्त हो गया है। आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू की तैयार फसल के साथ दलहनी फसल और हरा शब्जी के पौधों को काफी नुकसान हुआ है। केसपा के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने बताया कि आसपास के गांवों में रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसान गेहूं के फसल को काटकर खेतों में छोड़ दिए थे। लेकिन आज की बारिश और ओला ने सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। कांग्रेस नेता पूर्व जिला पार्षद व प्रदेश प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण, बृजमोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, राजद नेता रामलखन भगत, कवीन्द्र प्रसाद सहित कई किसानों ने सरकार से क्षतिपूर्ति राशि व उचित मुआवजा देने की मांग किया है। किसानों ने कहा कि बेमौसम बरसात एक प्राकृतिक आपदा है एवं इस आपदा की घड़ी में सरकार को सहायता करनी चाहिए। नही तो गरीब मजदूर किसान आर्थिक तंगी और कर्जदार के साथ बेमौत मर जायेंगे।