मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वजीरगंज सड़क हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे वैष्णव युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष, कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठहराया जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट तक जाने का ऐलान

On: Sunday, April 13, 2025 4:16 AM

गया (बिहार)। वजीरगंज के दाखिनगांव में 8 अप्रैल की रात एक स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे मगध क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। अब इस मामले में वैष्णव युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित प्रकाश का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने 12 अप्रैल को घटनास्थल पर पहुँचकर सड़क निर्माण कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्शन और शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

अमित प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर घटना के तमाम बिंदुओं का मुआयना किया और वीडियो के माध्यम से उस स्थान की स्थिति को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे ऐसी दर्दनाक घटना हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है।

नीतीश कुमार पर सीधा हमला: “20 साल में एक भी हाईवे पूरा नहीं हुआ”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए अमित प्रकाश ने कहा, “अगर कोई पटना की राजधानी में खड़ा होकर चारों ओर नजर डाले, तो पता चलेगा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में एक भी हाइवे पूरा नहीं हुआ है। और इधर कहा जाता है कि बिहार में विकास हुआ है। इनसे बेहतर तो लखनऊ है, जहां कोई भी व्यक्ति कहीं खड़ा हो जाए, वहां से आठ दिशाओं में हाईवे और एक्सप्रेसवे निकलते हैं।” उन्होंने केंद्र सरकार से गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी को तुरंत ब्लैकलिस्ट करने की मांग करते हुए कहा, “मैं इस केस को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाऊंगा। कंपनी के मालिक को सजा दिलाकर और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करवाकर रहूंगा।”

क्या है मामला?

8 अप्रैल की रात करीब 12 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन, जो एक परिवार को श्राद्धकर्म के बाद बिहारशरीफ से वापस ला रही थी, दाखिनगांव के पास SH 70 पर डिवाइडर से टकराकर तालाब में जा गिरी थी। इस हादसे में सहवाजपुर गांव निवासी शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और 5 वर्षीय बेटा बालकृष्ण की दर्दनाक मौत हो गई थी।

जनता में आक्रोश, प्रशासन चुप

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से सवाल उठ रहे हैं। अमित प्रकाश के दौरे से इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है और अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |