टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी द्वारा एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी-पीजी-2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) पाठ्यक्रम में इस वर्ष से प्रवेश के लिए सीटों की संख्या को 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दिया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की अच्छी रैंकिंग और पर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण हाल के वर्षों में एलएलएम पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए प्रवेश क्षमता में वृद्धि की गई है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डा. शांतिगोपाल पाइन ने सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 01 फरवरी तक https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कुल 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमिक सत्र के लिए पाठ्यक्रमों एवं सीट का ब्यौरा इस प्रकार है।
एमएससी बायोटेक्नोलाजी (35), एमएससी बायोइनफार्मेटिक्स (45), एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलाजी (45), एमए- एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए- एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम. फार्मा (फार्माकोलाजी -15), एम.काम. (45), एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, एमए- एमएससी साइकोलाजी (45), एमए सोशियोलाजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनामिक्स (45), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40)। डिप्टी रजिस्ट्रार, अकादमिक और परीक्षा कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है। वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी है तथा परीक्षा शुल्क के जमा करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। 3 से 5 फरवरी के दौरान वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार किया जा सकता है । आनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच पूरे देश में और एंटीए द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।