मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मोहनपुर थाने के एसआई मुकेश सिंह का दुकानदार के साथ गाली-गलौज वाला वीडियो वायरल|देखें वीडियो

On: Tuesday, December 31, 2024 5:33 PM

गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनपुर थाने के एसआई मुकेश सिंह एक दुकानदार के साथ बदसलूकी करते और गालियां देते नजर आ रहे हैं। पीड़ित दुकानदार का नाम दिलीप कुमार बताया जा रहा है, जो डंगरा बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं।

क्या है मामला?

विज्ञापन

पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि रोज की तरह वे अपनी दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक परिचित ग्राहक का फोन आया, जिसने सूचना दी कि लखैपुर बाजार में एक चार पहिया वाहन तेज गति से चलते हुए धक्का मारकर भाग रहा है। यह सुनकर दिलीप दुकान से बाहर निकले और देखा कि तेज गति से आ रही एक गाड़ी बाजार की ओर बढ़ रही है। बाजार में भारी भीड़ होने के कारण किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका थी, इसलिए दिलीप और कुछ स्थानीय लोगों ने किसी तरह उस गाड़ी को रोका।

इस दौरान कुछ बाइक सवार लोग भी वहां पहुंचे, जो संभवतः गाड़ी का पीछा कर रहे थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद पता चला कि गाड़ी चालक का ससुराल पास के ही गांव में है। हंगामे के बाद पुलिस ने मामला शांत कर दिया और गाड़ी को वहां से जाने दिया।

दुकान पर पहुंचकर की गाली-गलौज

वायरल वीडियो

घटना के करीब आधे घंटे बाद, एसआई मुकेश सिंह दिलीप कुमार की दुकान पर पहुंचे और गाड़ी रोकने को लेकर दुकानदार और फोन पर सूचना देने वाले शख्स को गालियां देने लगे। साथ ही, उन्होंने दिलीप पर कई झूठे आरोप भी लगाए। यह पूरी घटना दुकान पर मौजूद एक ग्राहक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसआई मुकेश सिंह की हरकतों की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि मगध लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पीड़ित की मांग

पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं और पुलिसकर्मी की इस हरकत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने अपनी ओर से सिर्फ एक दुर्घटना को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बदले में पुलिस की गाली-गलौज और अपमान सहना पड़ा।”

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पुलिसकर्मी का इस तरह का आचरण न सिर्फ कानून के दायरे से बाहर है, बल्कि वर्दी की गरिमा पर भी सवाल उठाता है। इस बारे में जब मोहनपुर थाना अध्यक्ष से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं फिलहाल थाने से बाहर हूं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Magadh Live लगातार इस खबर पर नजर बनाए हुए है। मामले से जुड़ी हर नई जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विदेशी श्रद्धालुओं ने गया जी में किया पिंडदान, भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा से हुए अभिभूत | आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी |