मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी में द एक्सपर्ट म्यूजिक गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

On: Thursday, December 26, 2024 4:04 PM

टिकारी संवाददाता: द एक्स्पर्ट म्यूजिक क्लासेज, टिकारी के तत्वावधान में गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। निदेशक रवि कुमार ने बताया कि इस अवसर पर चित्रकला, काव्य पाठ, नृत्य एवं संगीत आदि प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में, प्रथम, नाव्या सिंह, द्वितीय, पुनी प्रियांशी एवं सृष्टि सौम्या और रिशांक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रथम, अनुष्का कुमारी, द्वितीय सिया शर्मा एवं जागृति मिश्रा, खुशी कुमारी और सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम अभिज्ञान प्रकाश, द्वितीय, सृष्टि सौम्या और तृतीय स्थान अभिनव आनंद ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रथम स्थान जागृति मिश्रा, द्वितीय स्थान, शिल्पी मिश्रा, एवं तृतीय स्थान राखी मिश्रा और सोनी कुमारी ने प्राप्त किया । नृत्य कला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम, रिशाँक राज और यश केशरी द्वितीय रुद्र वीर एवं तृतीय स्थान, काव्या सिंहा, दांगी अन्वी और गोलू कुमार ने प्राप्त किया । ग्रुप बी में प्रथम रसिका कुमारी, द्वितीय जया कुमारी और जिप्सी कुमारी एवं तृतीय स्थान, नाव्या मिश्रा, अग्रिचा कुमारी और सोनी कुमारी ने किया । ग्रुप सी में प्रथम, कोमल कुमारी और द्वितीय स्थान राखी कुमारी को दिया गया । गायन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम, रुद्रवीर, द्वितीय स्थान हनी सिंह एवं तृतीय स्थान वैष्णवी मिश्रा ने प्राप्त किया ।

ग्रुप बी में प्रथम एवं सर्वोत्तम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय, सृष्टि सिंह एवं तृतीय स्थान, वैष्णवी कुमारी ने प्राप्त किया । ग्रुप सी में प्रथम, सुदीप्ता रॉय, द्वितीय, शिल्पी मिश्रा एवं तृतीय स्थान जागृति मिश्रा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन, रंजना रागिनी, मृत्युंजय कुमार, डॉ. पार्थों, सोमा रॉय, मो. इबरार आलम, हिमांशु शेखर, संजय अथर्व एवं डॉ. अरुण सिंह शामिल रहें । वही निर्णायक मंडल में वीर कृष्ण, अमरनाथ प्रसाद, प्रभात रंजन (चित्रकला), मो. इबरार आलम, हिमांशु शेखर, संजय अथर्व, (काव्य पाठ ), प्रतिमा सिंह, प्रीति यादव, (नृत्य कला), एवं मनीष पाठक सर (संगीत) को शामिल किया गया । कार्यक्रम का प्रबंधन आकाश मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, प्रभात रंजन, रिषभ रंजन, नीरज कुमार, विनोद सर, अमरनाथ प्रसाद, आनंद कुमार , शेखर , रविसागर मिश्रा, एवं सुधीर सिन्हा ने किया। व्यवस्थापक पूजा कुमारी, सूजल कुमार और छोटू कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |