देवब्रत मंडल
गया के गांधी मैदान में आयोजित डॉ. फरासत हुसैन मेमोरियल 12वीं राज्य स्तरीय सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप में जहानाबाद की टीम ने मेजबान गया को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता बिहार पैरालंपिक वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 और 12 दिसंबर को आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप का उद्घाटन डॉ. एम. एन. अंजुम, नीरज कुमार और एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में बिहार के चार जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में जहानाबाद की टीम ने अपने बेहतरीन खेल कौशल से मेजबान गया को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। इस उपलब्धि ने खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और समर्पण को साबित किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीरज कुमार, प्रमोद भदानी, मोती करीमी, डॉ. एम. एन. अंजुम और राजेश कुमार मौजूद रहे। उनके साथ बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।