वजीरगंज (गया): वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनावां बगाही पहाड़ी के निकट बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार फॉरचुनर कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सहायता पहुंचाई और उन्हें वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
घायलों की पहचान:
घायलों में ऑटो चालक लालु सिंह, यात्री धनेसर मांझी, प्रतिमा देवी, पिंटुस मांझी, और किशोर चौधरी शामिल हैं। सभी घायल वजीरगंज के बेलवे गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों ने बताया कि वे ईश्वरपुर गांव से टुकलाल मांझी के घर एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। ईश्वरपुर से निकलने के बाद बगाही मोड़ के पास गया-नवादा मुख्य सड़क पर यह दुर्घटना हुई। फॉरचुनर कार तेज गति से नवादा की ओर जा रही थी, जिसने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी।
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. नंदलाल प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।