मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी में 62.98% मतदान, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए पैक्स चुनाव

On: Friday, November 29, 2024 4:30 PM

टिकारी संवाददाता: तृतीय चरण के तहत शुक्रवार को टिकारी प्रखण्ड क्षेत्र के 20 पैक्स पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। प्रखण्ड के सभी 20 पैक्स पर 62.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के आठ महिला अभ्यर्थी समेत 63 अभ्यर्थी व सदस्य पद के 262 अभ्यर्थी की किस्मत बैलेट बॉक्स में बन्द की। मतों की गिनती आज यानी शनिवार को होगी। 20 पैक्स पर निर्वाचन को लेकर कुल 54 मतदान केंद्र पर पैक्स मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर साढ़े चार बजे तक किया गया। देर शाम मतदान दल के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा टिकारी राज इंटर उच्च विद्यालय में बनाये गये व्रज गृह में जमा किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद, सीओ मयंक शेखर अधीनस्थ कर्मियों के साथ लगातार मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे थे। क्षेत्र के खनेटु पैक्स के बालाबिगहा स्थित मतदान केन्द्र पर हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुजीत कुमार व एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल द्वारा अध्यक्ष पद के दोनो अभ्यर्थी को पुलिस की निगरानी में रखाया गया व कतारबद्ध करवा के मतदान सम्पन्न कराया गया।

एसएसपी ने लिया मतदान केंद्र का जायजा

पैक्स चुनाव को लेकर बनाये गये मतदान केंद्र का जायजा एसएसपी आशीष भारती ने ली। एसएसपी श्री भारती द्वारा क्षेत्र के शिवनगर पैक्स के सिंघापुर स्थित मतदान केन्द्र, लाव पैक्स के पचमहला स्थित मतदान केन्द्र, केसपा पैक्स के बोहिया स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया। मतदान केन्द्र पर मौजूद सेक्टर पदाधिकारी व अन्य लोगो से मतदान की जानकारी ली। श्री भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र को गाइडलाइन के अतिरिक्त जोनल, सुपर जोनल में बांटा गया था साथ ही साथ मोटसाइकिल से भी सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। श्री भारती द्वारा मतदाताओं से भी जानकारी ली गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़ | गया में महिला की गोली मारकर हत्या! टेउसा-सीढ़ रोड पर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप | गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या | गया में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छात्र विशाल राज और उसके भाई का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से मची सनसनी | त्योहारों पर रेल व्यवस्था चाक-चौबंद — पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ने खुद लिया हालात का जायजा | बेलागंज में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, गया पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा | गया में चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश | यूरेका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की रौनक, बच्चों ने रंगोली और चित्रों से सजाई स्कूल प्रांगण | राजगीर थाने में तैनात एएसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह की आशंका | बेलागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार | सिंधुगढ़ थाना पुलिस की रातों-रात छापेमारी में ‘साजिश’ का शक, निर्दोष को फंसाने का आरोप; ग्रामीणों में आक्रोश |