मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टेउसा सूर्य मंदिर में दीपोत्सव की जगमगाहट, हजारों दीपों से रोशन हुआ मंदिर परिसर

On: Thursday, October 31, 2024 4:56 PM

अतरी प्रखंड के टेउसा गांव में इस वर्ष दीपावली के अवसर पर श्री श्री सूर्य नारायण मनोकामना मंदिर निर्माण स्थल पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। गुरुवार शाम टेउसा समाज विकास संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस दीपोत्सव में गांव के सैकड़ों लोगों ने मिलकर हजारों दीयों की रोशनी से मंदिर परिसर को रोशन कर दिया। टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान गांव के हर घर से लोग दीप लेकर आए और पूरे उल्लास के साथ मंदिर परिसर में दीप जलाए। इस दौरान गांववासियों ने सुख, शांति, समृद्धि और वैभव की कामना करते हुए दीप प्रज्वलित किए।

भव्य सूर्य मंदिर और छठ घाट का निर्माण जारी

टेउसा में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। मंदिर के चारों ओर छठ घाट का निर्माण भी जारी है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। यह कदम छठ महापर्व के दौरान आसपास के गांवों के लोगों के लिए एक आस्था के केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को छठ पूजा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे आसपास के सैकड़ों गांवों के श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

सामाजिक एकता और समर्पण की मिसाल

दीपोत्सव के अवसर पर छोटे-बड़े सभी गांववासी एकजुट होकर इस आयोजन में शामिल हुए। इस मौके पर छोटू चौधरी, जर्मनी पासवान, बैजनाथ चौधरी, पन्ना लाल, संतोष गुप्ता, अनिल चौधरी, दीपक गुप्ता, सुजीत कुमार, मुकेश चौधरी, अजय चौधरी, सनी चौधरी, और डब्लू कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दीपोत्सव को सफल बनाया और मंदिर परिसर को रोशनी से नहला दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विदेशी श्रद्धालुओं ने गया जी में किया पिंडदान, भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा से हुए अभिभूत | आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी |