फूलों की बारिश कर किया स्वागत
टिकारी संवाददाता: एसाईआर के खिलाफ शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा सोमवार की शाम टिकारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। गुरारू के डबुर में सभा के बाद अहियापुर के रास्ते यात्रा पंचानपुर पहुंचा। जहां महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।
महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, वीआईपी के नेताओं ने अहियापुर मोड़ से लेकर सीयूएसबी तक जगह जगह फूल मालाओं व बुके देकर नेताओं का स्वागत किया। एक राजद नेता के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से राहुल व तेजस्वी पर फूल बरसाया। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा गूंजता रहा।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने लोगो का अभिवादन किया वहीं कार्यकर्ता अपने मनपसंद उम्मीदवार का पोस्टर बैनर लहरा अपना समर्थन भी जताया रहे थे। यात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जगह जगह मुस्तैद थे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच राहुल व तेजस्वी के रैली में लगभग 5-6 किमी तक वाहनों का काफिला के बीच मीडिया वैन साथ चल रहा था।
पंचानपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण, धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा, सुशील शर्मा, लालू दांगी आदि नेताओं द्वारा राहुल व तेजस्वी के स्वागत में अलग अलग मंच का निर्माण किया गया था। जहां बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नेता के सम्मान में काफिला गुजरने तक वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते रहे।