मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वोटर अधिकार रैली में नेता प्रतिपक्ष राहुल व तेजस्वी की एक झलक पाने को सड़क पर उमड़ा सैलाब

On: Monday, August 18, 2025 6:30 PM

फूलों की बारिश कर किया स्वागत

टिकारी संवाददाता: एसाईआर के खिलाफ शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा सोमवार की शाम टिकारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। गुरारू के डबुर में सभा के बाद अहियापुर के रास्ते यात्रा पंचानपुर पहुंचा। जहां महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।

महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, वीआईपी के नेताओं ने अहियापुर मोड़ से लेकर सीयूएसबी तक जगह जगह फूल मालाओं व बुके देकर नेताओं का स्वागत किया। एक राजद नेता के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से राहुल व तेजस्वी पर फूल बरसाया। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा गूंजता रहा।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने लोगो का अभिवादन किया वहीं कार्यकर्ता अपने मनपसंद उम्मीदवार का पोस्टर बैनर लहरा अपना समर्थन भी जताया रहे थे। यात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जगह जगह मुस्तैद थे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच राहुल व तेजस्वी के रैली में लगभग 5-6 किमी तक वाहनों का काफिला के बीच मीडिया वैन साथ चल रहा था।

पंचानपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण, धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा, सुशील शर्मा, लालू दांगी आदि नेताओं द्वारा राहुल व तेजस्वी के स्वागत में अलग अलग मंच का निर्माण किया गया था। जहां बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नेता के सम्मान में काफिला गुजरने तक वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन |