मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया नगर तथा वजीरगंज विस क्षेत्र से वैश्य समाज ने हर हाल में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

On: Tuesday, February 4, 2025 3:44 PM

माहुरी वैश्य मंडल भवन गया में वैश्य समाज की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें वैश्य चेतना समिति के राज्यस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित माहुरी समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय के द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखा गया कि वैश्य समाज के सूची में शामिल लगभग 40 उपजातियों में से मात्र 10 उपजाति का ही विधानसभा में प्रतिनिधित्व होने से अन्य समाज मे उदासीनता पाई जाती है इसलिए वैसे समाज की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपना विचार देते हुए बताया कि गया नगर विधान सभा में 46 वार्ड पड़ते है और प्रत्येक वार्ड से 21 सदस्यीय कमेटी का गठन हो जिसमें महिला,युवा एवं उस वार्ड में वासित सभी उपजातियों की सहभागिता हो।

अंत में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने स्पष्ट किया कि यदि इस विधान सभा में 10 उप जातियों का प्रतिनितित्व सुनिश्चित की जाएगी और माहुरी ,बरनवाल, पान, पटवा, बढ़ई, लोहार,कुम्हार,नाई ,माली कमलापुरी ,आदि उपजातियों के लिए विधानसभा की सीटे चिन्हित कर सुनिश्चित करने पर प्रदेश स्तर पर विचार की जा रहा है। वैश्य बाहुल क्षेत्र गया नगर तथा वजीरगंज से वैश्य समाज हर हालत में चुनाव लड़ेगी।

इस अवसर पर 11 सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन भी किया गया जिसके संयोजक अर्जुन केशरी एवं सह संयोजक के रूप में रीता बर्नवाल को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार लोहानी ,कर्मू शाह केशरी,लालमणि दास ,राजू कसेरा ,सतीश विश्वकर्मा, शंभु प्रजापति,ऋषि लोहानी ,रेणु रानी रौनियार, करण कुमार, इंजीनियर केदार चौरसिया, अजय साव , छोटन साव आदि अन्य मुख्य लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
“भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी, अपना इस्तीफा लिख दिया!” – वो मुस्लिम जज जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी | शेरघाटी दोहरा हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार | PM किसान योजना से जुड़ी अहम खबर: गया में किसान रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, 311 कैम्पों के जरिए हो रहा पंजीकरण | RailOne ऐप यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी, अनारक्षित टिकट पर मिलेगा 3% डिस्काउंट | कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच का कंबल वितरण अभियान जारी, पांच प्रखंडों में जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत | Cold Wave Alert: गया में कक्षा 5 तक स्कूल 7 जनवरी तक बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश | बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारी तेज, डीएम शशांक शुभंकर ने कालचक्र मैदान व बोधगया व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण | ज्ञान, संस्कृति और सृजन का महाकुंभ: भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ मगध पुस्तक मेला | Fatehpur Gaya News: फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में सुधा डेयरी स्टोर का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध उत्पाद | गिरफ्तार गया रेल थानाध्यक्ष के लिए अंक 7 शुभ नहीं दिखता है, आइये जानें कैसे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट |