
टिकारी। अलीपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरवल जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित नसीरना गांव निवासी हरेराम सिंह और अभिराम सिंह उर्फ लालू के रूप में हुई है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि में गांव निवासी मनीष कुमार के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि निमसरपुर पुल के पास से उसका अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की गई और फिर चैता गांव के पास घायल अवस्था में फेंक दिया गया।
मंगलवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी नसीरना गांव में अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अन्य फरार अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।