मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक गुलाबचंद लाल अग्रवाल की 52वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

On: Saturday, September 28, 2024 2:38 PM

बेलागंज, गया। बेलागंज क्षेत्र के महान शिक्षाप्रेमी और अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गुलाबचंद लाल अग्रवाल की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिसर के गुलाब पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य मो. इरफान रियासत ने मुख्य अतिथि के रूप में स्व. अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्राचार्य मो. इरफान रियासत ने इस मौके पर कहा कि गुलाबचंद बाबू ने इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनका योगदान क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, और विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय परिवार पुराने शैक्षणिक मूल्यों को पुनः स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर जदयू के जिला मीडिया प्रभारी और विद्यालय के पूर्व छात्र रविशंकर कुमार ने कहा, “अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और स्वर्गीय गुलाबचंद बाबू हमारे लिए एक अमूल्य विरासत हैं, जिसे हमें संजोए रखना है। हालांकि, स्थानीय और सामाजिक स्तर पर इस विद्यालय के प्रति उदासीनता स्पष्ट रूप से दिख रही है, लेकिन हम सब इस संस्थान के सकारात्मक प्रयासों में पूरा सहयोग देंगे।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि नवंबर माह में विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, साथ ही लोगों ने विद्यालय के पुराने भवन में डिग्री और बीएड कॉलेज शुरू करने की मांग भी की है।

श्रद्धांजलि सभा में संजय कुमार, सौरभ कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार, पप्पू कुमार, पंकज कुमार, टोनी गुप्ता, चुन्नु शर्मा, राजेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |