मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

On: Monday, December 1, 2025 4:09 AM

वजीरगंज–फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित डाक बाबा के पास देर रात हुए सड़क हादसे में सोमवार सुबह एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल मिला। मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के सोहजना गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक सतीश कुमार, जो उसी गांव का रहने वाला है, को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया।

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, लिखित देकर शव लिया

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वजीरगंज थाना पुलिस ने कई बार आग्रह किया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सके, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। बाद में परिजनों से लिखित अनुरोध लेकर पुलिस ने शव सौंप दिया।

मित्र के ससुराल जा रहे थे दोनों युवक

परिजनों के अनुसार, कमलेश रविवार रात करीब 9 बजे अपने साथी सतीश के साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र के मौलानगर स्थित सतीश के ससुराल जाने के लिए निकला था। ससुराल पहुँचने से लगभग एक किलोमीटर पहले ही उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।

20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, रातभर पड़ा रहा घायल

घटना स्थल पर लगी लोगो की भीड़

घायल सतीश ने बताया कि डाक बाबा मोड़ के पास अचानक आए एक चारपहिया वाहन के चकमा से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट नीचे खेत में गिर गई। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सतीश के अनुसार, दुर्घटना के समय कमलेश जिंदा था। दोनों रातभर ठंड में पड़े रहे, लेकिन अंधेरा और सुनसान सड़क की वजह से किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। सतीश ने यह भी बताया कि एक पुलिस गश्ती वाहन रात में वहां से गुजरा, लेकिन नीचे गिरे होने के कारण उन्हें देख न सका।

सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब शुरू हुई मदद

सोमवार सुबह रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ी, जिसके बाद घायल सतीश को अस्पताल पहुँचाया गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पुष्टि की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद |