टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर के कुछ भाग में कल शुक्रवार को छ घण्टे का पावर कट होगा। एईई विशाल कुमार चौधरी ने बताया कि 11 हजार तार बदले जाने को लेकर टाउन वन फीडर से निकली नगर पालिका के समीप लगी दो ट्रांसफार्मर, थाना के पास, डा. नंद किशोर नवल एवं पोस्ट आफिस के समीप लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। एईई चौधरी ने उक्त अवधि में उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है।
Latest News
भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन
September 16, 2025
नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत
September 16, 2025