
टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना की पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि टिकारी थाना कांड संख्या 467/24 के फरार आरोपी रामजनम यादव के पुत्र प्रियरंजन कुमार उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार किया गया है। प्रियरंजन के विरुद्ध इस्माईलपुर ग्राम की रहने वाली महेन्द्र यादव की पत्नी अनिता देवी द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। अनिता देवी द्वारा जमीन मामले में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।