
टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना की पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर बरामद करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान क्षेत्र के मखपा ग्राम के समीप बालू लदा ट्रैक्टर को रुकवाकर कागजात की जांच की गई। कागजात की जांच के क्रम में बालू व वाहन से सम्बंधित कोई वैध कागजात नही दिया गया। जिसके उपरान्त चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अलीपुर थाना की पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समकालीन अभियान के तहत शनिवार की रात्रि बरसीमा ग्राम से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। रविवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।