मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वजीरगंज में दर्दनाक हादसा: नदी और आहर में डूबने से तीन लोगों की मौत, मृतकों में 9 साल का बच्चा भी शामिल

On: Wednesday, July 30, 2025 3:52 PM

वजीरगंज (गया)|प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बुधवार को पानी में डूबने की तीन अलग-अलग दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं से गांवों में मातम का माहौल है।

पहली घटना विशनपुर पंचायत के देवाचक गांव की है, जहां श्रवण कुमार का 9 वर्षीय पुत्र अनु कुमार दोपहर में शौच के लिए गया था। इसी दौरान वह गांव के पास स्थित एक आहर में फिसलकर गिर गया और डूब गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला। परिजन बच्चे को लेकर वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना अमैठी पंचायत के मचलबिगहा गांव की है। यहां के निवासी 55 वर्षीय किसान लक्ष्मण मिस्त्री खेत में धान की रोपाई कर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे मंगूरा नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक गहराई में फंसने से डूब गए। बाद में ग्रामीणों द्वारा शव बरामद किया गया। पंचायत मुखिया अशोक पासवान ने घटना की पुष्टि की है।

तीसरी दुखद घटना महूएत पंचायत के भागलपुर गांव में हुई, जहां टेकारी थाना क्षेत्र के रेवती गांव निवासी 40 वर्षीय फंटूश मांझी की मौत हो गई। फंटूश, अपने रिश्तेदार राजो मांझी के घर मजदूरी के सिलसिले में भागलपुर आए थे। बुधवार सुबह वे खेत में काम करने जा रहे थे, इसी दौरान पैमार नदी पार करते समय डूब गए। काफी देर तक जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और बाद में नदी में उनका शव मिला। जानकारी पंचायत मुखिया संतोष साव ने दी।

तीनों शवों को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। इन घटनाओं ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |