मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर में श्री हनुमत महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा वातावरण

On: Wednesday, May 28, 2025 5:31 PM

फतेहपुर। गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत मतासो पंचायत के बड़गांव गांव में बुधवार को धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 108 शिव परिवार हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली।

सुबह जैसे ही यज्ञ मंडप से कलश यात्रा की शुरुआत हुई, वातावरण bhi hv “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा। इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए नजर आए। कलश यात्रा डुमरीचट्टी के प्रसिद्ध ढ़ाढ़र नदी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र पांडेय के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने विधिवत जल भरा।

इसके बाद श्रद्धालु कलश में पवित्र जल लेकर डुमरीचट्टी, इटमा बाजार, शीतलपुर, फतेहपुर, पकरी होते हुए पुनः अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे। वहां विधिवत पूजन-अर्चन के साथ महायज्ञ की अगली कड़ियों का आरंभ हुआ।

यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि
👉 28 मई को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है।
👉 29 मई को मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, अरणी मंथन जैसी विधियों का आयोजन होगा।
👉 29 मई से 5 जून तक प्रतिदिन नित्य पूजन व स्वाहाकार आरती होगी।
👉 6 जून को विशाल भंडारे और पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने बताया कि वृंदावन से पधारे श्री पीयूष कौशिक जी महाराज प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक प्रवचन देंगे। इसके बाद हर रात 10 बजे से वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला का मंचन होगा, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद के साथ मनोरंजन भी देगा।

अनुष्ठान स्थल पर झूला और विभिन्न दुकानों के सजने से पूरा माहौल मेले जैसा बन गया है। गांव में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ रही है।

इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव आमोद कश्यप, सदस्य नवल पांडे, प्रवीण पांडे, धीरेंद्र शर्मा, सुधीर सिंह, दिनेश प्रसाद, संतु कुमार, विजय सिंह, परशुराम सेन समेत बड़गांव के सभी ग्रामीण पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी |