
टिकारी संवाददाता: ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी का एक शिष्टमंडल सोमवार को लाव गांव पहुंचा और स्व. विजय मिश्र के आकस्मिक निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। कई भाषाओं और आयुर्वेद के जानकार मिश्र के निधन पर शिष्टमंडल ने दुख प्रकट करते हुए कहा उनकी कमी गांव व समाज को आजीवन खलेगी। इस दौरान शिष्टमंडल के सदस्यों ने स्व. मिश्र के पुत्र व पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ बुलेट बाबा से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शोकाकुल स्वजनों से मिलने वालों में मंच के अनुमंडल संरक्षक गोविंद पाठक, सचिव शिव बल्लभ मिश्र, नगर अध्यक्ष योगेंद्र वैध, शंभू दत्त पाठक, धर्मेंद्र वैध, विजय वैध आदि शामिल है। वंही उनके निधन पर रामकृष्ण त्रिवेदी, राजेश द्विवेदी, संजीव दीक्षित, नौलेश दिवेदी, सतेंद्र कुमार मिश्र, निपुण कुमार मिश्र, बिहारी पाण्डेय, डाक्टर ललित मिश्र, प्रदीप गौतम, विश्वनाथ आंनद, संतोष पाण्डेय आदि ने गहरा दुख व शोक संवेदना प्रकट की है।