देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाखा अध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। यूनियन प्रतिनिधियों तथा रेल कर्मचारियों के समक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया गया तथा पुष्पांजलि की गई। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद में अपने संबोधन में कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है जिसमें सभी लोगों को समानता का अधिकार बोलने की अभिव्यक्ति का अधिकार के साथ-साथ सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग तथा संविधान पर चलते हुए राष्ट्र का समुचित निर्माण किया जा सकता है। शाखा मंत्री मुकेश सिंह ने उपस्थित रेल कर्मचारी एवं यूनियन प्रतिनिधियों के समक्ष कहा कि हमारा संविधान हम सबों को सशक्त बनाती है और हम लोगों को सिर्फ अधिकार ही नहीं देती बल्कि कर्तव्य का बोध भी कराती है।
इस अवसर पर गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शाखा मंत्री मुकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ,अबरार अहमद संगठन सचिव संजीत कुमार ,रवि राज सहायक सचिव संतोष कुमार उपाध्यक्ष धीरज कुमार ,अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी, बबलू कुमार सिंहा, पंकज कुमार सिंह, कमला प्रसाद ,श्रीनिवास सिंह युवा शाखा सचिव राकेश कुमार, पीयूष शर्मा के अलावा बहुत सारे रेल कर्मी उपस्थित थे ।