
टिकारी संवाददाता: आगामी नौ फरवरी को पटना में प्रस्तावित तेली हुंकार रैली में तैलिक साहू सभा, टिकारी इकाई से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। उक्त निर्णय तैलिक साहू समाज की मंगलवार को आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि विधायक सह तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने समाज की एकता और अखंडता के लिए लोगो से रैली में आने का आह्वाहन किया। आगे कहा कि अपने अधिकार के लिए हमें एकजुट होकर रैली को सफल बनाना होगा। समाज की आबादी के अनुपात में ही अपना अधिकार लेने की बात कही। उन्होंने लोगो को बताया कि रैली के माध्यम से तेलघानी आयोग का गठन, व्यावसायिक आयोग का गठन, लोकतंत्र में तेली समाज की उचित भागीदारी व मंत्रिमंडल में तेली समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी। बैठक में पुष्पा गुप्ता, छोटन साव, सभा के इकाई के अध्यक्ष अजय साहू, नरेश साहू, विनोद प्रसाद, रमेश साव, प्रभाष आनंद, रणजीत साव, अशोक प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे।