बुद्ध सर्किट
गुरपा स्टेशन को मिली बड़ी सौगात: 23 अगस्त से रुकेगी वैशाली-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
काफी अरसे से उठ रही मांग पूरी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से वैशाली-कोडरमा मेमू ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। 23 अगस्त से नियमित परिचालन शुरू होगा, जिसमें गुरपा स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा।
बुद्ध सर्किट को जोड़ने वाली कोडरमा-गया-वैशाली मेमू ट्रेन 23 अगस्त से नियमित चलेगी, 22 को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
काफी अरसे से बौद्ध धर्मावलंबियों और आमजनों की इच्छा और मांग थी कि बुद्ध सर्किट को जोड़ने वाली एक ट्रेन गया जी से चलनी चाहिए।....