मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

विदाई समारोह में छात्रों को समय का सदुपयोग करने की दी गई सीख

On: Sunday, February 2, 2025 8:16 AM

टिकारी संवाददाता: ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दशम वर्ग के छात्रों की विद्यालय सत्र पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत अकादमिक निदेशक देवराजन कुमार सिन्हा, प्राचार्य राकेश कुमार, उप प्राचार्य संतोष कुमार एवं मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं विद्यालय के नवम एवं अष्टम वर्ग की छात्राओं द्वारा सरस्वती आराधना पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। दशम वर्ग के छात्रों को सम्बोधित करते हुए अकादमिक निदेशक देवराजन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस क्षण का बेसब्री से इंतजार होता है जब विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सींचे गये छात्र अपनी उपलब्धि व प्रतिभा को साबित कर देश विदेश के अलग अलग जगहों पर अपना परचम लहरायेंगे। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने छात्रों को जीवन में अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। साथ ही साथ समय का सदुपयोग करने की सीख छात्रों को दी। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हृदय का एक कोना खुशी से झूम रहा है तो एक कोना गम में भी है। छात्रों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामना दी। विद्यालय के उप प्राचार्य संतोष कुमार ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई व विद्यालय के कीर्तिमान में एक नया अध्याय जुड़ने की बात कही। वहीं दूसरी ओर विदाई समारोह के मौके पर अष्टम व नवम के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य व गायन की प्रस्तुति अपने वरिष्ठ साथियों के सम्मान में देकर सबका मन मोहा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दशम वर्ग के सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। जानकारी हो कि आगामी 15 फरवरी से सीबीएसई द्वारा दशम वर्ग की परीक्षा आयोजित किया जाना है जिसमें सभी छात्र सम्मलित होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |