टिकारी संवाददाता: शहर स्थित एसएनएस कालेज के वालीबाल टीम ने मेजबान सच्चिदानंद सिन्हा कालेज की टीम को 2-1 से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। औरंगाबाद के सचिदानंद सिन्हा कालेज के खेल परिसर में आयोजित मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट में विजयी हासिल करने पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को महाविद्यालय प्रशासन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। पहले सेट का 22-25 से गंवा चुकी टीम ने शेष दो सेट में रोमांचक जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाने में टीम सफल रही। एसएनएस टीम कप्तान की भूमिका में अभिषेक कुमार के साथ विक्की, अंकुश, प्रिंस, ज्ञाननिधि, आयुष, शेखर, करण खिलाड़ी शामिल थे।
अंतर महाविद्यालय वालीबाल टूर्नामेंट में एसएनएस कालेज टिकारी बना विजेता
By Deepak Kumar
On: Saturday, October 11, 2025 4:25 PM
