मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

528 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ब्रेजा कार से ला रहे थे शराब

On: Thursday, September 26, 2024 12:44 PM

देवब्रत मंडल

गया जिला मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने गया जिले में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट के पास विभाग की एक टीम वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। साथ में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ब्रेजा कार निबंधन संख्या JH-01DC-4435 से शराब परिवहन करने के क्रम में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया समेकित जाँच चाकी, डोभी, गया के पास चेकिंग की जा रही थी।

उन्होंने बताया गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता अमित कुमार पे०- मोती महतो, सा०- पितीज, थाना- इटखोरी, जिला- चतरा (झारखंड), उम्र 24 वर्ष करीब, एवं अमन कुमार ठाकुर, पे० यशवंत कुमार ठाकुर, सा०- पितीज, थाना- इटखोरी, जिला- चतरा (झारखंड), उम्र 23 वर्ष को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया Imperial Blue Finest Grain Whisky 375 ML का 360 बोतल तथा Royal Stage Premier Whisky 375 ML का 168 बोतल जब्त किया गया है। जब्त विदेशी शराब की मात्रा 198.000 लीटर है। छापामार दल में रामप्रीती कुमार, निरीक्षक, प्रमोद कुमार, अ०नि०, उत्तम कुमार, स०अ०नि, विजय कुमार, स०अ०नि, दिलीप स०अ०नि के अलावा सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |