
टिकारी के गुलजाना में आयोजित प्रीमियर लीग सीजन 4 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को बेला और सिकरिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिकरिया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 219 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में बेला की टीम ने 12.1ओवर में महज 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। सीकरिया के सत्यम काला को शानदार आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही सीकरिया तीसरी टीम बन गई जो सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुलजाना क्रिकेट समिति के कोसा अध्यक्ष रौशन शर्मा, सोनू, भोला, चिकू, बूटन शर्मा और टन शर्मा आदि ने सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।