देवब्रत मंडल
गया, बिहार। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 58 वर्षीय महावीर शर्मा, जो औरंगाबाद जिले के कदमा गांव के रहने वाले थे, अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे जब उनके पड़ोसी ने गोली मार दिया। इस हमले के बाद महावीर की जान चली गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, हमलावर चंदन पिछले दो दिनों से नशे में धुत होकर इलाके में आतंक फैला रहा था और पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। आज सुबह लगभग 7 बजे इस हमले के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है, लेकिन चंदन के फरार होने से लोग और भी चिंतित हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस हमले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महावीर का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पड़ोसियों का कहना है कि चंदन ने पहले भी कई बार लोगों को धमकाया था, लेकिन किसी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।