मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया शहर में दिनदहाड़े गोलीकांड: नशे में धुत पड़ोसी ने गोलीमार कर की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, हमलावर फरार

On: Friday, October 25, 2024 10:35 AM

देवब्रत मंडल

घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़

गया, बिहार। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 58 वर्षीय महावीर शर्मा, जो औरंगाबाद जिले के कदमा गांव के रहने वाले थे, अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे जब उनके पड़ोसी ने गोली मार दिया। इस हमले के बाद महावीर की जान चली गई।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, हमलावर चंदन पिछले दो दिनों से नशे में धुत होकर इलाके में आतंक फैला रहा था और पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। आज सुबह लगभग 7 बजे इस हमले के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है, लेकिन चंदन के फरार होने से लोग और भी चिंतित हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस हमले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महावीर का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पड़ोसियों का कहना है कि चंदन ने पहले भी कई बार लोगों को धमकाया था, लेकिन किसी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |