गया (कोच): कोच प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरेन के प्रांगण में आयोजित 6 दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट गोपाल कुमार ने किया।
शिविर में छात्रों को टोली विधि, वन विद्या, गैजेट बनाना, रस्सी की गांठें बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। स्काउटिंग और गाइडिंग के महत्व को बताते हुए गोपाल कुमार ने कहा, “स्काउटिंग न केवल ज्ञान और जिज्ञासा को बढ़ावा देती है, बल्कि छात्रों को कक्षा से बाहर विश्व को समझने और नई दक्षताओं को सीखने का अवसर भी प्रदान करती है।”
समापन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर सिंह ने झंडा तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संविधान दिवस भी मनाया गया। विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री अजीत कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को पारित किया था। यह दिन हमें अपने संविधान की महत्ता, इसके निर्माण की कहानी, और इसके मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है।
समारोह के दौरान प्रशिक्षित स्काउट-गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, सीमा चौरसिया, रूबी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, शिव प्रकाश, युवराज कुमार, सावित्री कुमारी, और सूरज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।