मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

संविधान दिवस के साथ स्काउट-गाइड शिविर का समापन, छात्रों ने सीखी जीवन कौशल की बारीकियां

On: Tuesday, November 26, 2024 3:48 PM

गया (कोच): कोच प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरेन के प्रांगण में आयोजित 6 दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट गोपाल कुमार ने किया।

शिविर में छात्रों को टोली विधि, वन विद्या, गैजेट बनाना, रस्सी की गांठें बांधना, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। स्काउटिंग और गाइडिंग के महत्व को बताते हुए गोपाल कुमार ने कहा, “स्काउटिंग न केवल ज्ञान और जिज्ञासा को बढ़ावा देती है, बल्कि छात्रों को कक्षा से बाहर विश्व को समझने और नई दक्षताओं को सीखने का अवसर भी प्रदान करती है।”

समापन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर सिंह ने झंडा तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संविधान दिवस भी मनाया गया। विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री अजीत कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को पारित किया था। यह दिन हमें अपने संविधान की महत्ता, इसके निर्माण की कहानी, और इसके मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है।

समारोह के दौरान प्रशिक्षित स्काउट-गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, सीमा चौरसिया, रूबी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, शिव प्रकाश, युवराज कुमार, सावित्री कुमारी, और सूरज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |