![](https://livemagadh.com/wp-content/uploads/2024/12/20241211_2229355392377325946564692-1024x576.jpg)
बुधवार को आरपीएफ गया के अधिकारी व जवानों ने आरपीएफ गया पर पंजीकृत कांड संख्या 11/ 24, धारा 03 रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम एवं कांड संख्या 1363/24 धारा 153 रेल अधिनियम के फरार वांछित अभियुक्त सूरज कुमार उम्र 23 वर्ष पिता राजेश मांझी पता छोटकी डेल्हा थाना डेल्हा जिला गया को छापेमारी कर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 के दिल्ली छोर के पास से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में अग्रसारित किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।