मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

छठ पर्व को लेकर डीएम-एसएसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष निर्देश

On: Monday, October 28, 2024 11:12 PM

देवब्रत मंडल

गया: छठ पर्व के अवसर पर व्रतधारियों और उनके परिजनों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान, सूर्यकुंड, देवघाट, पिता महेश्वर घाट, सीताकुंड, पॉलिटेक्निक घाट, केंदुई घाट, सूर्य पोखर घाट सहित कई प्रमुख घाटों का जायजा लिया गया।

निरीक्षण में मौजूद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी कमियां सामने आईं, उन्हें समय रहते पूरा किया जाए ताकि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
एसएसपी आशीष भारती ने अधिकारियों को गहरे घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने, घाटों और रास्तों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, और अधिक भीड़ वाले घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, जोखिम भरे घाटों पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमों को तैनात करने की भी हिदायत दी गई।

उन्होंने संकीर्ण गलियों में भीड़ नियंत्रण के लिए अलग-अलग रास्ते तय करने, मुख्य सड़कों पर बेहतर यातायात प्रबंधन, और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत पर बल दिया।

स्थानीय निवासियों से संवाद
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था समय से पहले की जाएगी ताकि छठ पर्व का आयोजन भव्यता और हर्षोल्लास के साथ हो सके।

प्रशासनिक पहल से स्थानीय निवासियों में बढ़ी सुरक्षा की भावना
इस निरीक्षण अभियान से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा और सहयोग की भावना मजबूत हुई है। प्रशासन के इस कदम से यह सुनिश्चित किया गया है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता में रहेगी, जिससे लोग इस महापर्व का आनंद बिना किसी चिंता के उठा सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विदेशी श्रद्धालुओं ने गया जी में किया पिंडदान, भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा से हुए अभिभूत | आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी |