मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

छठ पर्व को लेकर डीएम-एसएसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष निर्देश

On: Monday, October 28, 2024 11:12 PM

देवब्रत मंडल

गया: छठ पर्व के अवसर पर व्रतधारियों और उनके परिजनों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान, सूर्यकुंड, देवघाट, पिता महेश्वर घाट, सीताकुंड, पॉलिटेक्निक घाट, केंदुई घाट, सूर्य पोखर घाट सहित कई प्रमुख घाटों का जायजा लिया गया।

निरीक्षण में मौजूद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी कमियां सामने आईं, उन्हें समय रहते पूरा किया जाए ताकि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
एसएसपी आशीष भारती ने अधिकारियों को गहरे घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने, घाटों और रास्तों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, और अधिक भीड़ वाले घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, जोखिम भरे घाटों पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमों को तैनात करने की भी हिदायत दी गई।

उन्होंने संकीर्ण गलियों में भीड़ नियंत्रण के लिए अलग-अलग रास्ते तय करने, मुख्य सड़कों पर बेहतर यातायात प्रबंधन, और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत पर बल दिया।

स्थानीय निवासियों से संवाद
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था समय से पहले की जाएगी ताकि छठ पर्व का आयोजन भव्यता और हर्षोल्लास के साथ हो सके।

प्रशासनिक पहल से स्थानीय निवासियों में बढ़ी सुरक्षा की भावना
इस निरीक्षण अभियान से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा और सहयोग की भावना मजबूत हुई है। प्रशासन के इस कदम से यह सुनिश्चित किया गया है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता में रहेगी, जिससे लोग इस महापर्व का आनंद बिना किसी चिंता के उठा सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |