मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी

On: Monday, December 1, 2025 11:55 AM

रिपोर्ट: देवब्रत मंडल
केंद्र सरकार के स्तर से गया जिले में राशनकार्ड के लाभुकों की आर्थिक स्थिति का आंकलन कर लिए जाने के बाद अब उसे रद्द करने जा रही है। फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यह कार्य शिथिल पड़ गया था लेकिन अब जबकि चुनाव खत्म हो चुके हैं और नई सरकार अस्तित्व में आ गई है। ऐसे में अब इस दिशा में कार्य तेजी से निबटाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

57335 राशनकार्ड संदेह के घेरे में

बताया गया कि सदर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के अलावा जिले के अन्य सभी प्रखंडों में ऐसे कार्डधारकों की लगभग पहचान करा ली गई है। बहुत जल्द ही उसे निरस्त कर दिया जाएगा। जिसकी कुल संख्या 57335 है।

इन आधारों पर हुई लाभुकों की पहचान

आधार कार्ड deceased हो चुके राशनकार्ड एवं कई स्तर से हुई जांच के आधार पर सस्पेक्टेड लाभुकों की पहचान कर ली गई है। कई राशनकार्ड ऐसे हैं जो शिथिल अवस्था में हैं। वहीं सालाना एक लाख 20 हजार रुपये आय वाले, वाहन मालिक, जिनके नाम से 2.5 एकड़ जमीन है, पीएम किसान योजना के लाभुक, 18 वर्ष से कम आयु वाले एकल कार्डधारक आदि हैं, वैसे लाभार्थियों के राशनकार्ड निरस्त किए जाएंगे।

किन क्षेत्रों में कितने संदेहास्पद राशनकार्ड

क्षेत्र संदेहास्पद राशनकार्ड
गया नगर प्रखंड 5895
गया नगर निगम 7297
बोधगया प्रखंड 10040
वजीरगंज प्रखंड 10029
मानपुर प्रखंड 6540
फतेहपुर प्रखंड 11928
टनकुप्पा प्रखंड 4727
बेलागंज प्रखंड 8176
MAGADHLIVE.COM

सरकार चाहती है पात्र लाभुकों को मुफ्त अनाज मिले

सरकार चाहती है जो राशन के असल हकदार हैं वे इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित नहीं रहें। मुफ्त में मिलने वाले पांच किलो अनाज के जो सही पात्र हैं उन्हें ही इस योजना के तहत कवर करना है। संभावना है कि यदि सही तरीके से इसकी जांच होती है तो संपन्न लोगों के राशनकार्ड निरस्त हो जाने के बाद असल हकदारों के हिस्से में अनाज चला जायेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |