मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रंग गुलाल का त्यौहार मटका फोड़ प्रतियोगिता के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न

On: Sunday, March 16, 2025 4:34 PM

टिकारी संवाददाता: सुन्दरशाह और महाराजा कैप्टन गपाल शरण सिंह की नगरी टिकारी में होली, फाग एवं जोगीरा के साथ मदमस्त महीना फागुन को लोगों ने हर्सोल्लास के साथ विदाई दी। बुराई पर अच्छाई और रंग गुलाल का त्यौहार का शुभारंभ गुरुवार को देर रात होलिका दहन से शुरू हुआ। अगले दिन शुक्रवार को आंतर रहने के कारण जगह-जगह देर शाम तक होली गायन का दौर चलता रहा। हालांकि प्रखंड के रकसिया सहित कई अन्य गांवों में आतर की परंपरा नही रहने के कारण शुक्रवार को ही होली मनाई गई। वंही प्रखंड के अधिकांश गावो में शनिवार को सुबह से ही होली के फूल मूड में लोग आ गए और ढोल झाल के साथ दोपहर तक गांव व मुहल्लों में घूमघूम कर कादो मटी खेली। जिसके बाद रंग गुलाल के साथ होली का दौर शुरू हुआ। इस अवसर पर गांव के बैठकखाने, दलानो एवं चौक चौराहों पर पारंपरिक होली गायन के साथ रंग गुलाल लगाने का दौर चलते रहा। गायन मण्डली के बीच बुढ़-जवान सभी होलीगान के साथ देर रात तक मस्ती में झुमते रहे। रविवार को शहर से लेकर गांव तक मटका फोड प्रतियोगिता और झुमटा के साथ रंग गुलाल का यह त्योहार समाप्त हो गया। टिकारी शहर के साथ मउ, पंचानपुर, अलीपुर, मल्हेया आदि ग्रामीण बाजारों एवं गांव की गलियों में होली का जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान क्षेत्र में अमनचैन और शांति बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस प्रशासन कंही मुस्तैद तो कंही फरार दिखे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |