मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलवे लाइन के किनारे होलिका दहन से खतरे की आशंका, रेल प्रशासन ने की अपील

On: Thursday, March 13, 2025 8:24 AM

देवब्रत मंडल

होली पर्व को लेकर एक तरफ जिला प्रशासन सजग है तो दूसरी तरफ रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिले में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गुरुवार यानी 13/14 मार्च की मध्य रात्रि से कुछ देर पहले से लेकर मध्य रात्रि के बाद है। विशेष कर रेलवे लाइन के किनारे बसे मोहल्ले में होलिका दहन की तैयारी लगभग कर ली गई है। गया-मानपुर ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के बीच गया जंक्शन से शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के बीच अप एवं डाउन लाइन से सटे बसावट वाले मोहल्ले में होलिका दहन होना है। इसको लेकर रेल प्रशासन ने इन मोहल्ले में बसे हुए लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के वक्त इस बात का ख्याल रखें कि किसी प्रकार रेल संपति और रेलयात्रियों को हानि पहुंचे।

विशेषकर “लुकवारी” का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई है। इसके लिए रेल प्रशासन स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है ताकि होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से लोग मना सकें और राष्ट्रीय संपत्ति (रेल संपत्ति) को किसी तरह हानि नहीं हो। बता दें कि इस रेलखंड के दोनों किनारों पर अगजा के लिए ज्वलनशील वस्तुएं एकत्रित कर सजा दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी होलिका दहन को लेकर सावधानी बरतने की अपील करते हुए फायर स्टेशन के पदाधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |