देवब्रत मंडल

होली पर्व को लेकर एक तरफ जिला प्रशासन सजग है तो दूसरी तरफ रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिले में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गुरुवार यानी 13/14 मार्च की मध्य रात्रि से कुछ देर पहले से लेकर मध्य रात्रि के बाद है। विशेष कर रेलवे लाइन के किनारे बसे मोहल्ले में होलिका दहन की तैयारी लगभग कर ली गई है। गया-मानपुर ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के बीच गया जंक्शन से शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के बीच अप एवं डाउन लाइन से सटे बसावट वाले मोहल्ले में होलिका दहन होना है। इसको लेकर रेल प्रशासन ने इन मोहल्ले में बसे हुए लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के वक्त इस बात का ख्याल रखें कि किसी प्रकार रेल संपति और रेलयात्रियों को हानि पहुंचे।

विशेषकर “लुकवारी” का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई है। इसके लिए रेल प्रशासन स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है ताकि होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से लोग मना सकें और राष्ट्रीय संपत्ति (रेल संपत्ति) को किसी तरह हानि नहीं हो। बता दें कि इस रेलखंड के दोनों किनारों पर अगजा के लिए ज्वलनशील वस्तुएं एकत्रित कर सजा दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी होलिका दहन को लेकर सावधानी बरतने की अपील करते हुए फायर स्टेशन के पदाधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किया है।