मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलवे लाइन के किनारे होलिका दहन से खतरे की आशंका, रेल प्रशासन ने की अपील

On: Thursday, March 13, 2025 8:24 AM

देवब्रत मंडल

होली पर्व को लेकर एक तरफ जिला प्रशासन सजग है तो दूसरी तरफ रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिले में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गुरुवार यानी 13/14 मार्च की मध्य रात्रि से कुछ देर पहले से लेकर मध्य रात्रि के बाद है। विशेष कर रेलवे लाइन के किनारे बसे मोहल्ले में होलिका दहन की तैयारी लगभग कर ली गई है। गया-मानपुर ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के बीच गया जंक्शन से शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के बीच अप एवं डाउन लाइन से सटे बसावट वाले मोहल्ले में होलिका दहन होना है। इसको लेकर रेल प्रशासन ने इन मोहल्ले में बसे हुए लोगों से अपील की है कि होलिका दहन के वक्त इस बात का ख्याल रखें कि किसी प्रकार रेल संपति और रेलयात्रियों को हानि पहुंचे।

विशेषकर “लुकवारी” का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई है। इसके लिए रेल प्रशासन स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है ताकि होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से लोग मना सकें और राष्ट्रीय संपत्ति (रेल संपत्ति) को किसी तरह हानि नहीं हो। बता दें कि इस रेलखंड के दोनों किनारों पर अगजा के लिए ज्वलनशील वस्तुएं एकत्रित कर सजा दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी होलिका दहन को लेकर सावधानी बरतने की अपील करते हुए फायर स्टेशन के पदाधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |