मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

स्टेशन रोड स्थित रीगल रेस्ट हाउस की 600 स्क्वायर फीट जमीन पर रेलवे की कार्रवाई शुरू, 32 साल बाद केस में विजय

On: Saturday, December 6, 2025 4:39 PM

रिपोर्ट: देवब्रत मंडल

गया। स्टेशन रोड स्थित रीगल रेस्ट हाउस के एक हिस्से पर शुक्रवार से रेलवे प्रशासन द्वारा कब्जा खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उस भूमि को लेकर की जा रही है, जो रेलवे की बताई गई है और जिस पर पिछले 32 वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, रीगल रेस्ट हाउस के भवन का लगभग 600 स्क्वायर फीट हिस्सा रेलवे की भूमि पर स्थित है। यह जमीन रेस्ट हाउस संचालक को पूर्व में लीज पर दी गई थी, जिसकी अवधि वर्ष 1993 में समाप्त हो गई थी। लीज खत्म होने के बाद रेलवे ने जमीन खाली करने का निर्देश दिया, लेकिन रेस्ट हाउस के मालिक ने इस आदेश के खिलाफ सिविल कोर्ट में अपील दायर कर दी। मामला सिविल अपील वाद संख्या 9/1993 के रूप में न्यायालय में लंबित रहा।

लगभग तीन दशक तक चली सुनवाई के बाद 20 नवंबर 2025 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने फैसला रेलवे के पक्ष में सुनाया। फैसले के बाद 27 नवंबर को पूर्व मध्य रेल, गया के सहायक मंडल अभियंता द्वारा रेस्ट हाउस संचालक को नोटिस जारी किया गया, जिसमें 30 नवंबर तक रेलवे भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि समय सीमा बीतने के बाद रेलवे प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगा।

निर्धारित समय सीमा के बावजूद जमीन खाली न करने पर रेलवे ने आखिरकार शुक्रवार को कार्रवाई शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश और पूर्व में जारी प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि मामला तीन दशक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपने निष्कर्ष पर पहुंचा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया नियमानुसार आगे बढ़ाई जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
“भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी, अपना इस्तीफा लिख दिया!” – वो मुस्लिम जज जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी | शेरघाटी दोहरा हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार | PM किसान योजना से जुड़ी अहम खबर: गया में किसान रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, 311 कैम्पों के जरिए हो रहा पंजीकरण | RailOne ऐप यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी, अनारक्षित टिकट पर मिलेगा 3% डिस्काउंट | कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच का कंबल वितरण अभियान जारी, पांच प्रखंडों में जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत | Cold Wave Alert: गया में कक्षा 5 तक स्कूल 7 जनवरी तक बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश | बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारी तेज, डीएम शशांक शुभंकर ने कालचक्र मैदान व बोधगया व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण | ज्ञान, संस्कृति और सृजन का महाकुंभ: भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ मगध पुस्तक मेला | Fatehpur Gaya News: फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में सुधा डेयरी स्टोर का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध उत्पाद | गिरफ्तार गया रेल थानाध्यक्ष के लिए अंक 7 शुभ नहीं दिखता है, आइये जानें कैसे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट |