मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

स्टेशन रोड स्थित रीगल रेस्ट हाउस की 600 स्क्वायर फीट जमीन पर रेलवे की कार्रवाई शुरू, 32 साल बाद केस में विजय

On: Saturday, December 6, 2025 4:39 PM

रिपोर्ट: देवब्रत मंडल

गया। स्टेशन रोड स्थित रीगल रेस्ट हाउस के एक हिस्से पर शुक्रवार से रेलवे प्रशासन द्वारा कब्जा खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उस भूमि को लेकर की जा रही है, जो रेलवे की बताई गई है और जिस पर पिछले 32 वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, रीगल रेस्ट हाउस के भवन का लगभग 600 स्क्वायर फीट हिस्सा रेलवे की भूमि पर स्थित है। यह जमीन रेस्ट हाउस संचालक को पूर्व में लीज पर दी गई थी, जिसकी अवधि वर्ष 1993 में समाप्त हो गई थी। लीज खत्म होने के बाद रेलवे ने जमीन खाली करने का निर्देश दिया, लेकिन रेस्ट हाउस के मालिक ने इस आदेश के खिलाफ सिविल कोर्ट में अपील दायर कर दी। मामला सिविल अपील वाद संख्या 9/1993 के रूप में न्यायालय में लंबित रहा।

लगभग तीन दशक तक चली सुनवाई के बाद 20 नवंबर 2025 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने फैसला रेलवे के पक्ष में सुनाया। फैसले के बाद 27 नवंबर को पूर्व मध्य रेल, गया के सहायक मंडल अभियंता द्वारा रेस्ट हाउस संचालक को नोटिस जारी किया गया, जिसमें 30 नवंबर तक रेलवे भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि समय सीमा बीतने के बाद रेलवे प्रशासन अवैध कब्जा हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगा।

निर्धारित समय सीमा के बावजूद जमीन खाली न करने पर रेलवे ने आखिरकार शुक्रवार को कार्रवाई शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश और पूर्व में जारी प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि मामला तीन दशक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपने निष्कर्ष पर पहुंचा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया नियमानुसार आगे बढ़ाई जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |