मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

Rail Budget 2025-26: बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग, 90 हजार करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, विकास की नई रफ्तार

On: Monday, February 3, 2025 4:11 PM

Rail Budget 2025-26 में भारतीय रेलवे को ऐतिहासिक धनराशि आवंटित की गई है। माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे को 2,52,200 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है। बिहार में रेलवे के अभूतपूर्व विकास को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार राज्य को 10,066 करोड़ रुपये मिले हैं, जो यूपीए सरकार (2004-2014) के दौरान प्रतिवर्ष मिलने वाली औसत 1,132 करोड़ रुपये की राशि से 9 गुना अधिक है।

बिहार में रेलवे का तेज़ी से हो रहा विस्तार

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में रेलवे विकास की गति कई गुना बढ़ी है

  • नई रेल लाइनों का निर्माण: 2009-14 के बीच बिहार में औसतन 64 किमी प्रति वर्ष नई रेल लाइन बिछाई जाती थी, जबकि 2014-24 के बीच यह बढ़कर 167 किमी प्रति वर्ष हो गई है, जो लगभग 2.5 गुना अधिक है।
  • रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण: 2009-14 में जहां प्रतिवर्ष 30 किमी विद्युतीकरण होता था, वहीं 2014-24 के बीच यह बढ़कर 275 किमी प्रति वर्ष हो गया है, जो 9 गुना अधिक है।
  • बिहार में पूर्ण विद्युतीकरण: बिहार में अब तक 3,020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है, जिससे राज्य 100% विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला क्षेत्र बन गया है।
  • मलेशिया जितना रेल नेटवर्क: 2014 से अब तक 1,832 किमी नई रेल लाइन बिछाई गई है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है।

90 हजार करोड़ का निवेश, 57 परियोजनाओं पर कार्य जारी

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में 86,458 करोड़ रुपये की लागत से 5,346 किमी लंबाई की 57 रेल परियोजनाओं (नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन) पर कार्य प्रगति पर है।

  • 98 रेलवे स्टेशन होंगे विकसित: बिहार में 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है।
  • सुरक्षा के लिए कवच: 1,783 किमी रेलवे ट्रैक पर “कवच” प्रणाली लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में जारी है।
  • वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस: बिहार में 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो 15 जिलों से गुजरती हैं। इसके अलावा, दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है।
  • पटना जंक्शन का पुनर्विकास: पटना जंक्शन के पुनर्विकास के लिए डीपीआर और डिज़ाइन पर कार्य जारी है।

बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग

महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, श्री छत्रसाल सिंह ने भी संवाददाताओं को रेलवे बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास में कोई कमी नहीं होगी और बिहार को देश के सर्वश्रेष्ठ रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |