मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

Rail Budget 2025-26: बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग, 90 हजार करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, विकास की नई रफ्तार

On: Monday, February 3, 2025 4:11 PM

Rail Budget 2025-26 में भारतीय रेलवे को ऐतिहासिक धनराशि आवंटित की गई है। माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे को 2,52,200 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है। बिहार में रेलवे के अभूतपूर्व विकास को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार राज्य को 10,066 करोड़ रुपये मिले हैं, जो यूपीए सरकार (2004-2014) के दौरान प्रतिवर्ष मिलने वाली औसत 1,132 करोड़ रुपये की राशि से 9 गुना अधिक है।

बिहार में रेलवे का तेज़ी से हो रहा विस्तार

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में रेलवे विकास की गति कई गुना बढ़ी है

  • नई रेल लाइनों का निर्माण: 2009-14 के बीच बिहार में औसतन 64 किमी प्रति वर्ष नई रेल लाइन बिछाई जाती थी, जबकि 2014-24 के बीच यह बढ़कर 167 किमी प्रति वर्ष हो गई है, जो लगभग 2.5 गुना अधिक है।
  • रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण: 2009-14 में जहां प्रतिवर्ष 30 किमी विद्युतीकरण होता था, वहीं 2014-24 के बीच यह बढ़कर 275 किमी प्रति वर्ष हो गया है, जो 9 गुना अधिक है।
  • बिहार में पूर्ण विद्युतीकरण: बिहार में अब तक 3,020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है, जिससे राज्य 100% विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला क्षेत्र बन गया है।
  • मलेशिया जितना रेल नेटवर्क: 2014 से अब तक 1,832 किमी नई रेल लाइन बिछाई गई है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है।

90 हजार करोड़ का निवेश, 57 परियोजनाओं पर कार्य जारी

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में 86,458 करोड़ रुपये की लागत से 5,346 किमी लंबाई की 57 रेल परियोजनाओं (नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन) पर कार्य प्रगति पर है।

  • 98 रेलवे स्टेशन होंगे विकसित: बिहार में 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है।
  • सुरक्षा के लिए कवच: 1,783 किमी रेलवे ट्रैक पर “कवच” प्रणाली लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में जारी है।
  • वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस: बिहार में 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो 15 जिलों से गुजरती हैं। इसके अलावा, दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है।
  • पटना जंक्शन का पुनर्विकास: पटना जंक्शन के पुनर्विकास के लिए डीपीआर और डिज़ाइन पर कार्य जारी है।

बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग

महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, श्री छत्रसाल सिंह ने भी संवाददाताओं को रेलवे बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास में कोई कमी नहीं होगी और बिहार को देश के सर्वश्रेष्ठ रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |