मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

Rail Budget 2025-26: बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग, 90 हजार करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, विकास की नई रफ्तार

On: Monday, February 3, 2025 4:11 PM

Rail Budget 2025-26 में भारतीय रेलवे को ऐतिहासिक धनराशि आवंटित की गई है। माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे को 2,52,200 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है। बिहार में रेलवे के अभूतपूर्व विकास को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार राज्य को 10,066 करोड़ रुपये मिले हैं, जो यूपीए सरकार (2004-2014) के दौरान प्रतिवर्ष मिलने वाली औसत 1,132 करोड़ रुपये की राशि से 9 गुना अधिक है।

बिहार में रेलवे का तेज़ी से हो रहा विस्तार

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में रेलवे विकास की गति कई गुना बढ़ी है

  • नई रेल लाइनों का निर्माण: 2009-14 के बीच बिहार में औसतन 64 किमी प्रति वर्ष नई रेल लाइन बिछाई जाती थी, जबकि 2014-24 के बीच यह बढ़कर 167 किमी प्रति वर्ष हो गई है, जो लगभग 2.5 गुना अधिक है।
  • रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण: 2009-14 में जहां प्रतिवर्ष 30 किमी विद्युतीकरण होता था, वहीं 2014-24 के बीच यह बढ़कर 275 किमी प्रति वर्ष हो गया है, जो 9 गुना अधिक है।
  • बिहार में पूर्ण विद्युतीकरण: बिहार में अब तक 3,020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है, जिससे राज्य 100% विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला क्षेत्र बन गया है।
  • मलेशिया जितना रेल नेटवर्क: 2014 से अब तक 1,832 किमी नई रेल लाइन बिछाई गई है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है।

90 हजार करोड़ का निवेश, 57 परियोजनाओं पर कार्य जारी

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में 86,458 करोड़ रुपये की लागत से 5,346 किमी लंबाई की 57 रेल परियोजनाओं (नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन) पर कार्य प्रगति पर है।

  • 98 रेलवे स्टेशन होंगे विकसित: बिहार में 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है।
  • सुरक्षा के लिए कवच: 1,783 किमी रेलवे ट्रैक पर “कवच” प्रणाली लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में जारी है।
  • वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस: बिहार में 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो 15 जिलों से गुजरती हैं। इसके अलावा, दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है।
  • पटना जंक्शन का पुनर्विकास: पटना जंक्शन के पुनर्विकास के लिए डीपीआर और डिज़ाइन पर कार्य जारी है।

बिहार में रेलवे का स्वर्ण युग

महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, श्री छत्रसाल सिंह ने भी संवाददाताओं को रेलवे बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास में कोई कमी नहीं होगी और बिहार को देश के सर्वश्रेष्ठ रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |