
टिकारी संवाददाता: सेवा भारत के तत्वावधान में बुधवार को नगर परिषद टिकारी के सभागार में एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पानी निकासी हेतु नाला, स्ट्रीट लाइट, पिने का पानी व अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। राज्य कार्यक्रम समन्वयक पूनम पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मूलभूत समस्या से अवगत कराया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार और नगर-प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट का कार्य मई माह तक सभी वार्डों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुपरवाइजर अंजना शुक्ला, नेहा कुमारी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।