मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

On: Thursday, September 18, 2025 4:33 PM

टिकारी संवाददाता: प्रखंड अंतर्गत इटहोरी ग्राम में संचालित मध्य विद्यालय में मजदूरी के बदले मध्याह्न भोजन का चावल देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि विद्यालय परिसर में दो व्यक्ति मध्याह्न भोजन के लिए उपलब्ध कराई गई चावल की बोरी से दूसरे बोरी में चावल डालकर ले जा रहे है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मध्याह्न भोजन की चोरी कर मजदूरी के रूप में भुगतान करने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि मगध लाइव नही करता है।

इस संबंध में स्थानीय निवासी अनिल यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा लगातार इस तरह के कृत्य की शिकायत मिल रही है। जबकि सरकार द्वारा भवन मरम्मती के नाम पर विद्यालय को राशि भी आवंटित है। वहीं लोजपा (रा.) के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय पासवान ने मामले की जांच कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी के बीच गहरी सांठ गांठ है। इस कारण बेखौफ होकर प्रधानाचार्य द्वारा इस तरह का कृत्य लगातार किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी डा. अभय कुमार रमन ने बताया कि हमे भी इस मामले की जानकारी मिली है। एमडीएम प्रभारी से बात मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |