मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पासी समाज के हक और हकूक की लड़ाई तेज, गया में महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर

On: Wednesday, February 26, 2025 3:47 PM

गया: गया जिले के अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत स्थित टेउसा गांव में बुधवार को आगामी 23 मार्च को आजाद पार्क, गया में आयोजित होने वाले पासी हुंकार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर चर्चा की।

महासम्मेलन के संयोजक डॉ. शंकर कुमार चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिले में पासी समाज की जनसंख्या तीन लाख से अधिक होने के बावजूद, संगठित न होने के कारण उन्हें राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस महासम्मेलन को समाज को एकजुट करने और राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

अतरी प्रखंड प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को गया के आजाद पार्क में पासी समाज के अधिकारों और भविष्य की रणनीतियों पर ऐतिहासिक महाजुटान होगा। इस महासम्मेलन में समाज के प्रमुख मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर विचार किया जाएगा।

बैठक में पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, बैजनाथ चौधरी, राजेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, बिजन चौधरी, अनुज चौधरी, किशोरी चौधरी, लाल बाबू, अनिल चौधरी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस महासम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने की तैयारी जोरों पर है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विश्व सनातन–भारत जोड़ो यात्रा’ लिखे स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद | हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन |