मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पासी समाज के हक और हकूक की लड़ाई तेज, गया में महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर

On: Wednesday, February 26, 2025 3:47 PM

गया: गया जिले के अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत स्थित टेउसा गांव में बुधवार को आगामी 23 मार्च को आजाद पार्क, गया में आयोजित होने वाले पासी हुंकार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर चर्चा की।

महासम्मेलन के संयोजक डॉ. शंकर कुमार चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिले में पासी समाज की जनसंख्या तीन लाख से अधिक होने के बावजूद, संगठित न होने के कारण उन्हें राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस महासम्मेलन को समाज को एकजुट करने और राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

अतरी प्रखंड प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को गया के आजाद पार्क में पासी समाज के अधिकारों और भविष्य की रणनीतियों पर ऐतिहासिक महाजुटान होगा। इस महासम्मेलन में समाज के प्रमुख मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर विचार किया जाएगा।

बैठक में पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, बैजनाथ चौधरी, राजेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, बिजन चौधरी, अनुज चौधरी, किशोरी चौधरी, लाल बाबू, अनिल चौधरी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस महासम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने की तैयारी जोरों पर है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़ | गया में महिला की गोली मारकर हत्या! टेउसा-सीढ़ रोड पर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप | गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या | गया में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छात्र विशाल राज और उसके भाई का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से मची सनसनी | त्योहारों पर रेल व्यवस्था चाक-चौबंद — पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ने खुद लिया हालात का जायजा | बेलागंज में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, गया पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा | गया में चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश | यूरेका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की रौनक, बच्चों ने रंगोली और चित्रों से सजाई स्कूल प्रांगण | राजगीर थाने में तैनात एएसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह की आशंका | बेलागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार | सिंधुगढ़ थाना पुलिस की रातों-रात छापेमारी में ‘साजिश’ का शक, निर्दोष को फंसाने का आरोप; ग्रामीणों में आक्रोश |