
गया: गया जिले के अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत स्थित टेउसा गांव में बुधवार को आगामी 23 मार्च को आजाद पार्क, गया में आयोजित होने वाले पासी हुंकार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
महासम्मेलन के संयोजक डॉ. शंकर कुमार चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिले में पासी समाज की जनसंख्या तीन लाख से अधिक होने के बावजूद, संगठित न होने के कारण उन्हें राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस महासम्मेलन को समाज को एकजुट करने और राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

अतरी प्रखंड प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने कहा कि 23 मार्च को गया के आजाद पार्क में पासी समाज के अधिकारों और भविष्य की रणनीतियों पर ऐतिहासिक महाजुटान होगा। इस महासम्मेलन में समाज के प्रमुख मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर विचार किया जाएगा।
बैठक में पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, बैजनाथ चौधरी, राजेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, बिजन चौधरी, अनुज चौधरी, किशोरी चौधरी, लाल बाबू, अनिल चौधरी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस महासम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने की तैयारी जोरों पर है।