मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पूरा में थाना का सपना साकार, उद्घाटन की तैयारी पूरी

On: Sunday, February 9, 2025 4:18 PM
पूरा थाना भवन

टिकारी संवाददाता: प्रखण्ड का पुरा थाना आज से अपने नये माडल भवन से संचालित होगा। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है। एसएचओ रंजन कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आज सोमवार को प्रस्तावित है। उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि विगत वर्ष 2023 में तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती द्वारा पूर्व में घोषित पुरा ओपी का संचालन शुरू कराया था। भवन न होने की स्थिति में पुरा ओपी की शुरुआत पहले विद्यालय भवन और फिर पंचायत सरकार भवन में संचालित हो रहा था। ओपी को वर्ष 2024 में थाना के रूप में उत्क्रमण किया गया था। तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती ने पूर्व में संचालित पुलिस पिकेट को पुनह चालू करने का निर्देश एसडीपीओ गुलशन कुमार को दिया। साथ ही ओपी के लिए प्रस्तावित स्थल अनवाद बिहार सरकार के नाम से उपलब्ध भूखंड में से 60 डिसमिल भूमि में से ओपी के निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित भूमि का सुरक्षा सहित अन्य दृष्टिकोण से निरीक्षण कर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। यंहा बता दें कि वर्ष 2014 में पैक्स चुनाव से पूर्व एक अनुसूचित जाति की हत्या के बाद घटना को राजनीतिक रंग दिया गया था। इसी कड़ी में गांव के लगभग 300 अनुसूचित जाति के परिवारों को उकसाकर घर छोड़कर गांव से पलायन कराकर सामाजिक माहौल को खराब कर दिया गया था। कई दिनों तक हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा के बीच जिला प्रशासन ने पलायन करने वालों को घर वापसी पर सुरक्षा का भरोसा देते हुए तत्काल गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी। जिसे बाद में हटा लिया गया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतनराम मांझी ने पूरा में थाना बनाने की घोषणा की थी, जो आज पूर्ण रूप से साकार होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |