मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पूरा में थाना का सपना साकार, उद्घाटन की तैयारी पूरी

On: Sunday, February 9, 2025 4:18 PM
पूरा थाना भवन

टिकारी संवाददाता: प्रखण्ड का पुरा थाना आज से अपने नये माडल भवन से संचालित होगा। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है। एसएचओ रंजन कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन आज सोमवार को प्रस्तावित है। उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि विगत वर्ष 2023 में तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती द्वारा पूर्व में घोषित पुरा ओपी का संचालन शुरू कराया था। भवन न होने की स्थिति में पुरा ओपी की शुरुआत पहले विद्यालय भवन और फिर पंचायत सरकार भवन में संचालित हो रहा था। ओपी को वर्ष 2024 में थाना के रूप में उत्क्रमण किया गया था। तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती ने पूर्व में संचालित पुलिस पिकेट को पुनह चालू करने का निर्देश एसडीपीओ गुलशन कुमार को दिया। साथ ही ओपी के लिए प्रस्तावित स्थल अनवाद बिहार सरकार के नाम से उपलब्ध भूखंड में से 60 डिसमिल भूमि में से ओपी के निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित भूमि का सुरक्षा सहित अन्य दृष्टिकोण से निरीक्षण कर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। यंहा बता दें कि वर्ष 2014 में पैक्स चुनाव से पूर्व एक अनुसूचित जाति की हत्या के बाद घटना को राजनीतिक रंग दिया गया था। इसी कड़ी में गांव के लगभग 300 अनुसूचित जाति के परिवारों को उकसाकर घर छोड़कर गांव से पलायन कराकर सामाजिक माहौल को खराब कर दिया गया था। कई दिनों तक हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा के बीच जिला प्रशासन ने पलायन करने वालों को घर वापसी पर सुरक्षा का भरोसा देते हुए तत्काल गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी। जिसे बाद में हटा लिया गया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतनराम मांझी ने पूरा में थाना बनाने की घोषणा की थी, जो आज पूर्ण रूप से साकार होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |