गया के लोको कॉलोनी में पाँचमुहानी कला परिषद के द्वारा इस साल सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। केवल फूलों से सजावट की गई है। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। कोलकाता से आए कलाकार ने इसकी सजावट की है। इस स्थल पर पूजा के आयोजन का इतिहास काफी पुराना है। सरस्वती पूजा का आयोजन वर्षों से रेलकर्मियों एवं इनके आश्रितों के द्वारा किया जाता रहा है।
पाँचमुहानी कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री सरस्वती पूजा समिति के लोगों ने बताया इस कॉलोनी में यह पूजा इनके दादा और पिताजी ने शुरू की थी। जिसमें हिन्दू मुस्लिम रेलकर्मी और उनके आश्रित सम्मिलित हो कर यह आयोजन करते हुए आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि कॉलोनी में रह रहे और कॉलोनी छोड़ चुके रेलकर्मियों और उनके आश्रित इस परंपरा को निभा रहे हैं। सुबह में पूजा अर्चना के बाद शाम से देर रात तक प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। काफी दूर दूर से लोग इस आकर्षक पूजा पंडाल देखने के लिए आ रहे हैं।