टिकारी संवाददाता, मगध लाइव:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टिकारी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और हिंसारहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों को टिकारी राज इंटर स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और अन्य मतदान सामग्रियों के साथ सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया।
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 415 मतदान केंद्र बनाए गए हैं — जिनमें टिकारी प्रखंड में 238 और कोंच प्रखंड में 177 केंद्र शामिल हैं। इस क्षेत्र में कुल 3,01,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,60,209 पुरुष, 1,40,356 महिला और 11 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 1,706 सेवा मतदाता भी सूचीबद्ध हैं।

🔸 मतदान केंद्रों का विशेष वर्गीकरण
सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों को 42 सेक्टर, 7 जोन और एक सुपर जोन में विभाजित किया गया है। इनमें टिकारी में 26 सेक्टर और कोंच में 16 सेक्टर बनाए गए हैं।
- महिला एवं पिंक बूथ: मध्य विद्यालय नगरपालिका (पूर्वी व पश्चिमी भाग)
- यूथ बूथ: आदर्श मध्य विद्यालय छावनी, टिकारी
- मॉडल बूथ: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचानपुर (उत्तरी एवं पूर्वी भाग) तथा गांधी उच्च विद्यालय कोंच (वर्ग 8)
🔸 सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेंट्रल आर्म्ड फोर्स और राज्य पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर भी स्क्रीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर निरंतर नजर रखी जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए क्यूआरटी (Quick Response Team) की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भ्रमणशील रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।
🔸 थाना वार मतदान केंद्रों की संख्या
- टिकारी थाना – 95
- पूरा थाना – 36
- पंचायतपुर – 37
- अलीपुर – 54
- कोंच थाना – 16
कुल मिलाकर ग्रामीण क्षेत्र में 199 मतदान केंद्र तथा शहरी क्षेत्र में 39 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
🔸 प्रशासनिक सख्ती
आरओ सह एसडीएम प्रवीण कुंदन ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है (संपर्क नंबर: 06314-054839)। किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।
“हमारा लक्ष्य हिंसारहित और पारदर्शी मतदान कराना है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।”
— सुशांत कुमार चंचल, एसडीपीओ, टिकारी






